Saturday, April 14, 2018

ANGARH


About my work

Often I wonder if 'unfinished' is synonym to 'incomplete' or ugly, just opposite to the norms which defines beauty or it is the way I wish to express my feelings, about the world we live in?

In my prints or sculptures animals or birds or human forms are not depicted exactly as people generally find them but a close look will reveal their characters which define them. So, when they ask me what do I paint, my answer is the world around me. I try to convince them that I've not left them unfinished, it is just my way of expression.

I met many people who try hard to change their looks, change the look of plants and trees as if nature has left them unfinished but we know that nature's creation is flawless. It is her style of expression. That mean there are few who try to finish even most finished and flawless creation. I refrain.


Anant



मेरे सृजन के बारे में लोग अक्सर पूछते हैं कि मैं क्या बनाता हूँ? मेरा जवाब होता है कि जो भी मेरे आसपास है, वही मेरी कृतियों में होता है. मगर प्रश्न तो यह भी उठता है कि मेरे आसपास की उसी दुनिया को पहचानने में बहुत से लोग चूक क्यों जाते होंगे? शायद इसलिए कि मेरी तस्वीरों में या शिल्प में पशु-पक्षी उन्हें ठीक उन पशुओं या पक्षियों की तरह तरह नहीं दिखते, जैसे वे देखते आए हैं या इसी तरह मनुष्य भी. हाँ, उनके रूपाकार या भाव-भंगिमा से ज़रूर उनके चरित्र की पहचान मिल जाएगी. ग़ौर करेंगे तो आप महसूस ज़रूर कर सकेंगे कि हमारे समय और हमारे समाज की छवि ऐसी ही बनती है.

मैं अपने शिल्प, अपनी तस्वीरें गढ़ता नहीं हूं. जो महसूस करता हूँ, उसे रूप देता चला जाता हूँ. शायद इसीलिए इसे अनगढ़ मान लिया जाता है. अनगढ़ यानी अधूरा या भद्दा या शायद असंस्कृत. अनगढ़पन को गढ़ने की कोशिश, इंद्रियों को सुंदरता का बोध कराने की जद्दोजहद के बीच शायद अधूरापन खलने वाली चीज़ हो. या सभ्य समाज में कुलीनता के मापदंडों को चुनौती लग सकती है. मगर मैं तो देखता हूँ कि लोग क़ुदरत के सृजन को भी गढ़ने की फ़िराक़ में लगे होते हैं. तो क्या क़ुदरत सरीखा शिल्पी भी कुछ अधूरा छोड़ देता है?

मेरी हमेशा ही कोशिश रही है कि मेरी कला क़ुदरत के करीब हो. तो इसे महसूस करने के लिए थोड़ा कुदरती और वैसा ही अनगढ़ होने से काम चल जाएगा. उम्मीद है कि आप इसे पसंद करेंगे.

अनंत